जनमत पार्टी के जुझारू नेत्री : नीलम पासवान लुम्बिनी प्रदेश सदस्य न्युक्त ।

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राजनिति राष्ट्रीय

लुम्बिनी प्रदेश / रुपन्देही
जनमत पार्टी की युवा नेत्री नीलम पासवान लुम्बिनी प्रदेश सभा सदस्य पद मे न्युक्त ।

लुम्बिनी प्रदेश सभा सदस्य समानुपातिक तर्फ जनमत पार्टी राजनीतिक दल लुम्बिनी प्रदेश सभा सदस्य श्रीमती गीता गुरुङ ने अपने पद से राजिनामा दे देने के बाद उक्त प्रदेश सभा सदस्य के रिक्त स्थान पर जनमत पार्टी के जुझारू नेतृ श्रीमती निलम पासवान को सिफारिश कर निर्वाचन कार्यालय को सिफारिश पत्र भेजा ।

और निर्वाचन आयोग ने प्राप्त पत्रको देखते हुए दलित कोटा के नेत्री श्रीमती निलम पासवान को मिति २०८२/०७/०२ के निर्णय अनुसार जनमत पार्टी राजनीतिक दल के तर्फ से लुम्बिनी सांस्कृतिक नगरपालिका वार्ड नं. ३ रुपन्देही निवासी पासवान को
निर्वाचित किया गया है ।
साथ ही महिला नेत्री पासवान को हार्दिक बधाई‌ एवं सफल कार्यकाल की शुभकामना जनमत पार्टीके संपूर्ण नेताओं, कार्यकर्ताओं दिये ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्