खोज न्यूज टुडे / कृष्णनगर : –
कपिलवस्तु जिले के कृष्णनगर नगरपालिका के वार्ड नंबर १२ बेदमऊ मे नाली निर्माण कार्य मे हो रहा है ब्यापक भ्रष्टाचार ।
बेदमऊ गांव के दक्षिण टोला मे वार्ड कार्यालय के बजेट से नाली निर्माण कार्य के लिए बजेट बिनयोजन किया गया था । उक्त नाली निर्माण कार्य के लिए वार्डअध्यक्ष छेदी प्रसाद यादव के रोहबर मे ही उपभोक्ता समिति गठन किया गया था । पर समिति के लोगो द्वारा जब नाली निर्माण कार्य शुरू किया गया तो उस नाली निर्माण मे केवल भ्रष्टाचार ही दिखाई दे रहा है ।
गुणस्तर हीन ईटा तथा सीमेंट मे भी कमी देखनेको मिला है । कोई भी ब्यक्ति अगर देखेगा तो उसको पता चलजायेगा की मीठा ईटा लगाया जाता है ।
इस बारेमे जब वार्ड अध्यक्ष से बात चित किया गया तो उन्हो ने खुद कबुल किया की हम मना किये थे कि सही तरीक़े से बनाओ अउवल ईटा लागाओ कह कर आये थे ।
पर समिति वालो ने अध्यक्ष के बातो को नजर अन्दाज करते हुए समिति के लोगो गलत ईटे से ही नाली निर्माण कार्य करवा रहे है । गावं के दो ब्यक्तियो ने जब बिरोध किया तो उनके घर के सामने छोडकर अलग बनाने लगे पर ईटा वही मीठा ही प्रयोग कर रहे है ।
कैसे अध्यक्ष है कि उनके द्वारा ही बनाये गये उपभोक्ता समिति उनका कहना नही मानती है । इस से तो साफ जाहिर होता है की अध्यक्ष का भी मिलीभगत है । अगर मिलिभगत नही है तो समिति वाले क्यों मनमानी कर रहे है । और अध्यक्ष द्वारा उस कार्य को क्यो नही रोकवाया गया । कैसे निर्माण होरहा है नाली ।
इस नाली निर्माण के स्टिमेटके बारे मे नगरपालिका के ईन्जीनियर बिनय कुमार गुप्ता से जब खोज न्यूज टुडे के प्रतिनिधि ने बात किया तो गुप्ता ने औवल ईटा ही स्टिमेट मे होने की बात बताये ।
ऐसे अवस्था मे इस भ्रष्टाचार को नगरपालिका के द्वारा तुरंत रोक लगाकर वने हुए नाली को तोडवाना चाहिए । और सही ईटे का प्रयोग करके नाली निर्माण कार्य शुरू करवाने हेतु संबंधित निकाय का ध्यान आकर्षण हो । अगर ऐसा नही होता है तो जनता खुद समझ जायेगा कि इस भ्रष्टाचार मे कौन कौन……..?