खोज न्यूज टुडे संबादाता / राज कुुुमार ठाकुर/ चन्द्रौटा :-
२०७६/ ०९/२६ गते
– राष्ट्रिय दलित पत्रकार संघ नेपाल के प्रथम प्रदेश बैैैठक आईतबार कपिलबस्तु के चन्द्रौटा मे होगा । प्रथम बैैैठक का सम्पूर्ण तैयारी पूरा होने की बात प्रदेश बैैैठक व्यवस्थापन समिति संंयोजक चिंता परियार ने बताई । प्रथम ऐतिहासिक बैैैठक प्रदेश नं. पांंच के प्रदेश प्रमुख धर्मनाथ यादव के द्वारा उद्घघाटन करने का कार्यक्रम तय किया है ।
बैठक मे प्रदेश ५ के १२ जिला मे क्रियाशिल करिव १ सौ दलित समुदाय के पत्रकारो का सहभागिता होने की बात आयोजक ने जानकारी दिया ।
उद्घाटन सत्र से पहले दलित समुदाय के पत्रकार, अधिकारकर्मी , सांसद एंव जनप्रतिनिधियो समेत के सहभागिता मे सुबह कपिलबस्तु के चन्द्रौटा बजार मे रैली निकालने का कार्यक्रम होने की जानकारी संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष विनोद पहाडी ने बताया ।
उन्हो ने पुरे देश भर मे प्रदेश एवं जिला शाखा विस्तार करने तथा संघ ने भेदभाव विरुद्ध सशक्त रुप मे लग कर अपने अभियान को आगे बढाने की बात बताया ।
कपिलबस्तु का चन्द्रौटा ऐतिहासिक जगह एवं प्रदेश के मध्यभाग मे होने के वजह से संघ का प्रथम ऐतहासिक बैठक रखने की बात अध्यक्ष ने बताया ।भेला मे नेपाल पत्रकार महासंघ, सहित पत्रकार सम्बद्ध संघसंस्था, प्रदेश एवं स्थानीय तह के जनप्रतिनिधि तथा दलित अधिकारकर्मी समेत लोगों की सहभागीता होने की जानकारी प्रदेश नं. ५ बैठक व्यवस्थापन समिति के संयोजक चिन्ता परियार ने दिया । उन्हो ने बैठक मे सहभागि होने वाले केन्द्रीय पदाधिकारी तथा सभी जिलो के पत्रकारो का चन्द्रौटा मे पहुंचे की जानकारी दिया ।
बैठक सम्पन्न करने के लिए स्थानीय तह, दलित सम्बद्ध संघसंस्थाओ के सहयोग मे बैठक की तैयारी किये जाने की बात संघ के केन्द्रीय सदस्य तथा प्रदेश नं. ५ की ईन्चार्ज सोना खटिक ने बताया । उद्घाटनसत्र के बाद बन्दसत्र मे नयाँ नेतृत्व एवं दलित समुदाय के पत्रकारो की भूमिका के बारे मे होगा छलफल । बैठक मे प्रदेश के नेतृत्व कर्ता चयन कर के आईतबार को ही बैठक समापन करने की बात आयोजक टीम ने जानकारी दिया ।