नेपाल भारत सीमा के कृष्णनगर भंसार पर पैसा वसुलने मे ब्यस्त सशस्त्र पुलिसकर्मी।

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

कृष्णनगर भंसार कार्यालय लिंकगेट पर तैनात सशस्त्र पुलिस अबैध रकम वसुली मे ब्यस्त दिखाई देते है । सशस्त्र पुलिस मेनरोड ,छोटा भंसार रास्ता, एवं बिधुत आफिस के समने चेकपोस्ट पर केवल अबैध वसुली धंधा जोर सोर से चल रहा है । इनका कोई काम नही आए दिन ये लोग सुबह से साम तक बस,टेम्पो, मोटरसाइकिल, एवं साईकिल, रिक्शा वालो को रोक कर केवल वसुली करते है ।

भंसार मेन रोड पर भारत के गुजरात, पंजाब, लोधियाना,दिल्ली, मुम्बई जैसे शहर मे काम करके वापस आते समय होटल के दलाल, लाने वाले गाडियों के दलाल दश रिक्शा बारह रिक्शा सामान पेटी पैक सामान बिना खोले ही बिना चेक जाच के ही दलाल टीनेकी बनी गुम्टी चेक पोस्ट मे अंदर जाते ही सारे रिक्शे गिनती कर के वहा से भेजे जाते है । भंसार से पाच सौ मीटर भी नही है दुसरी चेक पोस्ट पर वहा पहुते ही इन्ट्री के नाम पर अबैध वसुली होता दिख रहाहै ।

अगर असुली नही है तो किसी ब्यक्ति को सशस्त्र चेक पोस्ट के अंदर जाने का क्या मतलब वा चेक पोस्ट के नजीक जाने का क्या मतलब ।
यही यात्रियों को जब नेपाल से सीधे भारत के बिभिन्न शहरो मे गाडीयां आती जाती थी पर जितनी बार गाडीयो का बार्डर पर चेकिंग के दौरान सामान बरामत हुआ है ।
कभी इलेक्ट्रॉनिक सामान,मोटर पार्ट,कपडा थान,सुट,साडी बरामत किया गया है । पर अब बार्डर पर सीधा गाडी नही आता है । बार्डर पर भारत मे भारतीये नंबर की बस लाती है और वही पुराने ठेकेदार जो नेपाल से भारत और भारत से नेपाल पहुचाने का ठेक्का लेते थे । वही ठेकेदार अब रिक्शा की मदत से बार्डर पार करवाते है दलाल आने जाने वाले यात्री वही ले जाने और पहुचाने वाले दलाल वही तो अब उनके झोलो से समान बरामत नही होता है ।

केवल रिक्शा की गिनती होती है ।और कोई सामान खोलकर चेक नही होता और दलालो की चेकपोस्ट मे घुसते ही पेटी पैक सामान नेपाल के बिभिन्न शहरो मे पहुचाने का काम किया जाता है ।
इस प्रकार नेपाल की सीमा नाका पर तैनात किए गये सशस्त्र पुलिस के लोग दिन भर अबैध वसुली मे ब्यस्त दिखाई देते है ।

और इस के प्रमाण के तौर पर भंसार क्षेत्र मे लगे बडे बडे सिसी कैमरे और भंसार के रिकार्ड से ही पता लगता है । की ये सब कुछ करते है । या दिन भर वसुली मे ब्यस्त रहते है ।

कतने बार मिडिया कर्मियों ने भिडियो बनाकर सामाजिक संजाल मे भी पोष्ट किया और कितने बार मिडिया कर्मीयों द्वारा समझाया गया पर सुधार अभी तक नही दिखा ।
इस सिल सिलसे मे इन्चार्ज डी एस पी से बात चित किया गया तो उन्हो ने बताया की हम घुस नही खाते है । ना खाने की सलाह देते है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्