कृष्णनगर / कपिलवस्तु
कपिलवस्तु के कृष्णानगर सशस्त्र प्रहरी बल प्रस्तावित गुल्म के टीम ने बडे पैमाने पर अबैध कपडा बरामद किए है । नेपाल बिधुत प्राधिकरण के पास वाले चेक पोष्ट से नियमित चेकिंग के दौरान भारत से नेपाल तस्करी करके लाने के क्रम मे नियंत्रण मे लिया गया ।
सशस्त्र प्रहरी नायब उपरीक्षक (डी.एस.पी.) तुला बहादुर चौधरी के कमांड की टीम ने बिभिन्न प्रकार के कपड़ों की जाखिरा कब्जे मे लिया ।
साडी ९४ थान, पर्दा ४५ थान, मोजा ३४ दर्जन, लेडिज सुट ३४ थान र कुर्ति सेट १५० पीस सहित लगभग दुई लाख ६१ हजार रुपये बराबर का कपडा नियन्त्रण मे लेकर अति आवश्यक कार्यवाही के लिए कृष्णनगर भंसार कार्यालय मे भेजे जाने की जानकारी सशस्त्र प्रहरी के डि.एस.पी. तुला बहादुर चौधरी ने दिया है । श

सशस्त्र पुलिस कृष्णनगर द्वारा तस्करी कर ला रहे कपडा बरामत…?
प्रतिक्रिया दिनुहोस्