कृष्णनगर / कपिलवस्तु
कृष्णनगर भंसार नाक से हो रहा ब्यापक भंसार छली कृष्णनगर भंसार एवं पलान्ट क्वारेन्टिन के मिली भगत से राजश्व छली तथा जनता के सेहत से खिलवाड़ करने का सच्चाई सामने आया है ।
कृष्णनगर भंसार पर २०८२ असोज १ गते बुद्धवार रात मे एक भारतीय नं. पलेट की महेन्द्र पिक अप जिस का नं. है UP32WN6659 ये गाडी बढनी कृष्णनगर बार्डर पर नेपाल पुलिस के लिंकगेट चेकपोस्ट के इन्ट्री के प्रमाण से ९:२१ मिनट पर नेपाल भंसार के पार्किंग यार्ड मे पहुची और कुछ छण मात्र यार्ड ठहरने के बाद दलालों के द्वारा भंसार कागजात मिलने पर गाड़ी भंसार यार्ड से रवाना होकर भंसार का गेट क्रास करते ही । कुछ ब्यपारीयो ने उस गाडी को रोक लिया और बवाल मचाने लगे ।
भंसार कागजात के मुताबिक गाडी मे कागती नेबु लोड था ।।
कागती नेबु का लोड होना ही पलान्ट क्वारेन्टिन आफिस कृष्णनगर के उपर भी संकट का बादल छा गया ।
पलान्ट क्वारेन्टिन कार्यालय का काम है गाडी मे लोडिंग पलान्ट से संबंधित बस्तुओं का भंसार कार्यालय के यार्ड से सेम्पल निकल कर आफिस मे कीडो की चेकिंग कर रिपोर्ट भेजना फिर भंसार प्रकिया बढता है ।
लेकिंन कृष्णनगर भंसार के कर्मचारी वहीद आलम जांचकी और उन्होंने ही गेट से भंसार पास कर दिया ।और गाडी यार्ड मे पहुचने से पहले ही २:४४ से ३ बजे के बीच ही उस गाडी का भंसार कर बैठे भंसार होते ही पलान्ट क्वारेन्टिन के कार्यालय प्रमुख सहसराम चौधरी ,कर्मचारी श्याम लाल चाई,बालजी चौधरी लगायत के लोगों ने बिना सेम्पल लाए कीडा से सम्बन्धित रोग चेकिंग करने से पहले ही खाने योग्य का प्रमाण पत्र दे दिए । ये नेपाली जनता के सेहत से खिलवाड़ करते दिखाई दिए है ।
भंसार कर्मचारी से जब खोज न्युज टुडे ने वहीद आलम से प्रतिक्रिया लेने के दौरान भुल से भंसार होने का बात बताए ,इसी क्रम मे भंसार के उच्च अधिकारी मास्टर मयंक करन से बाच चित के दौरान उन्होंने बताया की आलम को डियूटी से हटाया गया है अभी मिटिंग हुई है । दोषियों के उपर कार्यवाही की जाने की बात मास्टर करन ने बताया ।
इसी क्रम मे पलान्ट क्वारेन्टिन कार्यालय के प्रमुख से फोन संपर्क नही हुआ एवं सुचना अधिकारी श्याम लाल चाई से बात चित किया गया तो उन्होने न्यूज चैनल को संतोषजनक जबाब नही दिए इस से पलान्ट क्वारेन्टिन कार्यालय कृष्णनगर के सभी स्टाफ के मिलीभगत मे चंद पैसो के लोभ मे जनता के सेहत से खिलवाड़ करते नजर आए ।
ब्यपारीयो से पुछ ताछ के दौरान पता चला की ये पिक अप से लोड कागती नेबु अनारुल्ला खान की गाडी है । ये ब्यपारी सुठौली (खुनुवा बार्डर) क्षेत्र मे रहता है और यहा पर दलालों के माध्यम से कार्य करता है ।
कुछ ब्यपारीयो ने यह भी आरोप लगाया की कर्मचारी और ब्यापारी दोनो एक समुदाय के होने के कारण ये कार्य हुआ है । पर कर्मचारी आलम से समुदाय बिषेश की बात पर उनोहो ने बताया की हम सभी ब्यपारीयो के एक समान देखता हु और एक समान कार्य करता हुं ।
पर ऐसी घटना कृष्णनगर भंसार कार्यालय से अक्सर देखनो को मिलता है ।
सभी ब्यपारीयो का कहना है की नेपाल के प्रधानमंत्री महोदय एवं सभी संबन्धित निकायो से आग्रह है की ऐसे भ्रष्टाचारी कर्मचारियों पर तत्काल कर्यवाही कर ब्यपारीयो को कार्य करने का सहज बातावरण बनाए जाने की बात संपूर्ण ब्यपारीयो के अगुवा कृष्णनगर उधोग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष रितेश शर्मा ने जोडदार माग किया है ।