कपिलवस्तु के ३ साझेदारी वन समिति द्वारा ५ स्थानीय तह को किये पीसीआर किट हस्तांतरण

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय स्वास्थ्य समाचार

खोज न्यूज़ टुडे / कपिलवस्तु 

कपिलवस्तु के तीन साझेदारी वन व्यवस्थापन समितयो ने १५ लाख के कोरोना भाइरस परिक्षण के लिए पिसिआर किट वितरण किये गये है  । जिले के गौतमबुद्ध डिभिजन वन कार्यालय क्षेत्र के अन्तर्गत तीनो वन समिति है ।

 किट का आभाव हो गया था । शिवराज नगरपालिका, कृष्णनगर नगरपालिका, महाराजगंज नगरपालिका, बुद्धभुमी नगरपालिका और विजयनगर गाँउपालिका को किट हस्तन्त्रण किये जाने की जानकारी कपिलस्तु साझेदारी वन समितिक के अध्यक्ष गंगेश नाथ तिवारी ने दिया । शिवराज नगरपालिका, कृष्णनगर नगरपालिका, महाराजगंज नगरपालिका,  और विजयनगर गाँउपालिका को ८ सौ ५० पीस किट तथा बुद्धभुमी नगरपालिका को ४ सौ २५ किट हस्तान्तरण किये गये ।

जिले के कपिलवस्तु साझेदारी, शिवराज साझेदारी एवं गौतमबुद्ध साझेदारी वन व्यवस्थापन समिति ने रु १५ लाख बराबर के ३८ सौ ५० पिसिआर किट खारिद करके वितरण करने की बात अध्यक्ष तिवारी ने बताया । भारतीय सिमा से सटे कपिलवस्तु के नगरपालिका तथा गावपालिका मे किट का आभाव दिखने के कारण

, वन समितियो ने  अपने अपने  क्षेत्र अन्तर्गत पडने वाले स्थानिय निकाय  को किट खरिद करके हस्तांतरण करने के लिए  जेठ ९ गते निर्णय किया गया था । “साझेदारी बन व्यवथापन समिति के सामाजिक विकास शिर्षक के रकम से किट खरिद करने की जानकारी गाैतम बुद्ध साझेदारी बन व्यवस्थापन सिमिति के संयाेजक जानकी प्रसाद यादव ने दिया।

। गौतमबुद्ध डिभिजन वन कार्यालय कपिलवस्तु के वन अधिकृत दुर्गा बहादुर कार्की के अध्यक्षता मे जेठ माहिने के बैठक से किट खरिद करने का निर्णय किया गया था ।

किट वितरण कार्यक्रम मे शिवराज साझेदारी वन व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद चौधरी, गौतम बुद्ध साझेदारी वन व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, कपिलवस्तु साझेदारी वन व्यवस्थापन समित के अध्यक्ष गंगेश नाथ तिवारी, शिवराज साझेदारी वन व्यवस्थापन समिति के सहायक बन अधिकृत प्रेम शंकर गुप्ता, कार्य समिति सदस्य तौलेश्वर चौधरी, गौतम बुद्ध साझेदारी वन व्यवस्थापन समिति के सहयक वन अधिकृत संजय गुप्ता, कपिलवस्तु साझेदारी वन व्यवस्थापन समित के फारिष्टर गणेश पुरी आदि लोगो की उपस्थिति थी ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्