कृष्णनगर नगरपालिका की लापरवाही से गाव मे दहशत

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय स्वास्थ्य समाचार

कपिलवस्तु / कृष्णनगर :-

कृष्णनगर नगरपालिका की लापरवाही से गाव मे दहशत का महोल है । नगरपालिका कृष्णानगर के वार्ड नं.१२ नरैनापुर गाव मे एक ब्यक्ति का रिपोर्ट पोजेटिव आया है । उसे आईसोलेशन के बजाय नगरपालिका ने गाव मे छोड दिया है ।

कोरोना फैलाने के लिए ओआदमी होम कोरन टाईन मे भी नही है । खुले आम गाव मे घुमता रहता है । जिस से गाव को लोग त्रसित है , स्थानीय लोगोके मुताबिक वडाध्यक्ष छेदी यादव और मेयर रजत प्रताप शाह को भी इस के बारे मे अवगत कराया गया था । पर कोई संतोषजनक जबाब नही मिला ।

और तो और है नरैनापुर गाव मे लगभग १८/२० लोग कोरेनटाईन मे थे । और लास्ट बैच का पीसीआर चेकब के लिए गया और रिपोर्ट आनेसे पहले ही नगरपालिका द्वारा सभी लोगो को घर भेज दिया गया ।

और रिपोर्ट आनेके बाद जब एक ब्यक्तिका रिपोर्ट पोजेटिव आया तो उसे आईशोलेसन मे रखा चाहिए पर येसा कुछ नही हुआ ।इस बारेमे कृष्णानगर स्वास्थ्य शाखा प्रमुख अनिल कुमार बिश्वकर्मा से बात चित किया गया तो उनहो ने बताया की आज बेदमाऊ पुलिस चौकी के असई सुरेश को उसे लाने का जिम्मेदारी दिया गया है । पर ओ कोरोना पोजेटिव ब्यक्ति अभी भी गाव मे ही घुमरहा है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्